टेक्स्ट सेलेक्ट कैसे करे (How to Select all text just a second)
टेक्स्ट को सेलेक्ट कैसे करे ( How to Select all text just a second )
सेलेक्ट या चयन क्या है (What is Select ?)
Select Tips & Trick |
Select करने के तरीके (Ways to Select Text or Object in Computer)
- By Mouse
- By shortcut key
- By keyboard
By Mouse
computer में हम किसी भी प्रकार के Text को Mouse से भी select कर सकते है इसके लिए हमे Mouse Pointer या Cursor सबसे पहले उस text के आंगे लेकर आये जहा से आप text को select करना चाहते है
Pointer at First Position |
अब माउस की Left Button को दवाए रखे और नीचे की और खीचे (जहा तक आपको Text Select करना है ) और नीचे आने पर छोड़ दे अब आप देख सकते है कि आपका Text select हो गया है
After Selecting The Text |
तो दोस्तों इस प्रकार हम Mouse की सहायता से Text या Object को Select कर सकते है
यदि आप किसी एक word को Select Fast तरीके से Select करना चाहते है तो उस शब्द ( Word) पर Mouse का Double क्लिक करे
यदि आप एक पुरे paragraph को एक ही बार मे fast तरीके से select करना चाहते है तो आप उस paragraph के किसी भी word पर mouse से स्पीड में Triple या Three Time या तीन बार क्लिक करे ( याद रहे आपको क्लिक एक दम स्पीड में तीन बार करना है ).
यदि आप किसी Paragraph की किसी Line को एक बार मे select करना चाहते है तो आप उस Line के किसी भी Word पर क्लिक कर दे , अब आप अपने Keyboard से CTRL key को दवाए ( याद रहे आपको CTRL key दवाए रखनी है ) इसके बाद आप Mouse से एक बार क्लिक करे |
By Shortcut Key
यदि आप एक ही बार में सम्पूर्ण Text को Select करना चाहते है तो इसके लिए आपको Keyboard से CTRL + A key को press करे, ऐसा करके आप सम्पूर्ण Text को एक साथ Select कर सकते है
By Keyboard
यदि आप किसी word या line के एक एक अक्षर को Select करना चाहते है तो इसके लिए आप अपने Keyboard से Shift + Navigation key / Cursor Movement Key / Arrow Key को दवाए , तो आप देखेगे की एक एक अक्षर Select होने लगा होगा.
निष्कर्ष (Conclusion ) :
प्रिय पाठको ,इस Lesson में हमने आपको कम्प्युटर में "Why we are need to select Text या object in Computer" या "select क्या है " या "Text को हम कंप्यूटर में कितने प्रकार से select कर सकते है "जानकारी दी हैं. में आशा करता हु की आपको हमारे " टेक्स्ट सेलेक्ट कैसे करे (How to Select all text just a second)" पर यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा | हमने इसमें कोशिस की है कि "टेक्स्ट सेलेक्ट कैसे करे (How to Select all text just a second) " सम्पूर्ण जानकारी आसान तरीके से वर्णन कर सकू | यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले | हमे उम्मीद हैं कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
Comments
Post a Comment