What is Device Driver ( डिवाइस ड्राईवर क्या है ?)

 हेल्लो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानेगे कि डिवाइस ड्राईवर क्या  है ( What is Device Driver ? ) डिवाइस ड्राईवर क्या है इस टॉपिक को मै आपको  बहुत ही आसन भाषा में बताउगा | तो चलिए शुरू करते है -

डिवाइस ड्राईवर एक विशेष प्रकार का कंप्यूटर सॉफ्टवेर होता है जिसे हार्डवेयर  डिवाइस के साथ इंटरेक्शन (Interaction) हेतु विकसित किया जाता है | यह एक विशेष हार्डवेयर तथा ऑपरेटिंग सिस्टम आश्रित ( Dependent ) कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो ऑपरेटिंग सिस्टम कर्नल के अंतर्गत चल रहे अन्य प्रोग्राम सामान्यत: ऑपरेटिंग सिस्टम या एप्लीकेशन सॉफ्टवेर पैकेज या कंप्यूटर प्रोग्राम को हार्डवेयर डिवाइस के साथ पारदर्शिता के साथ इंटरैक्ट करवाता है | ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System ) की अनुमति से आप सभी नॉन प्लग एंड प्ले हार्डवेयर devices के driver install कर सकते है जो डिवाइस को अन्य हार्डवेयर devices के साथ इंटरैक्ट करने में सहायक होता है 




दोस्तों उपर कुछ ऐसे शब्द प्रयोग किये गये है जिनके बारे में शायद आप न जानते हो तो आइये इन्हें भी समझता है 

प्रोग्राम ( Program ) : 

एक कंप्यूटर प्रोग्राम निर्देशों का एक संग्रह ( Set of Instruction) है जिसे किसी विशिष्ट कार्य को करने के कंप्यूटर द्वारा निष्पादित (Execute ) किया जाता सकता है एक कंप्यूटर प्रोग्राम आमतौर पर एक कंप्यूटर प्रोग्रामर द्वारा प्रोग्रामिंग भाषा (Programming Language ) में लिखा जाता है |

ऑपरेटिंग सिस्टम ( Operating System ) :

 इसे छोटे रूप में OS भी कहते है एक operating System , System Software है जो कंप्यूटर हार्डवेयर , सॉफ्टवेर और संशाधनो का प्रवंधन करता है और कंप्यूटर प्रोग्राम के लिए सामान्य सेवाए प्रदान करता है |


Comments

Popular posts from this blog

CSS – CSS selectors in Hindi

What is Computer and which is the first computer

How To Create a Folder & Rename a Folder & Delete a folder