Computer kya hai ? | definition of computer | कंप्यूटर क्या है ?

Computer kya hai ? | Definition of computer |  कंप्यूटर क्या है 

Computer Kya Hai : आज की दुनिया digital  होती जा रही है computer का उपयोग बढता जा रहा है फिर चाहे वो school  हो या Collage  हो या फिर कोई Goverment Office सभी जगह computer का बहुत अधिक Use हो रहा है 

आजकल ज्यादातर जगह आपको नौकरी चाहिए तो आपके पास computer का बेसिक ज्ञान ( Basic Knowledge of Computer ) होना जरूरी होता है ऐसे में सभी को computer के बारे म जानना आवश्यक हो गया है यदि आपको computer का ज्ञान है तो आप कही भी किसी भी कंपनी , school , ऑफिस में काम कर सकते है 
आज में आपको इस पोस्ट  में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी बताने जा रहा हू (Basic Information about Computer in Hindi) 

दोस्तों आज की इस post में हम बहुत की सरल भाषा में  जानेगे की Computer Kya Hai? (What is Computer in Hindi ) कंप्यूटर  की परिभाषा ( Definitation of Computer in Hindi) कंप्यूटर  की फुल फॉर्म क्या है ? (What is the Full Form of Computer)  कंप्यूटर की क्या विशेषताए है ? (Features of Computer In Hindi)

मै मानकर चलूगा की आपको Computer के बारे में कुछ भी नही पता इसलिए आपको बेसिक से सभी चीज़े अच्छे से और सरल भाषा में समझाने की कोशिश  करुगा |

तो  सबसे पहले हम ये जानते है कि Computer  Kya  Hota Hai 

Computer Kya Hai ? | What is Computer In Hindi

Computer Kya Hai ? Definitation & features of computer-जानिए हिंदी में
Computer Kya Hai ? (What is Computer In Hindi)


What is Computer (  कम्प्यूटर क्या  है )

कंप्यूटर क्या है और कंप्यूटर की क्या  परिभाषा होती है ये बहुत साधारण प्रश्न है आज हम इसके बारे में  पढेंगे |   इस Lesson में आप जानेंगे कि Computer क्या है? Computer की Full Form क्या है?  तो चलिए शुरू करते है
Computer


Computer  शब्द अंग्रेजी भाषा का शब्द है जो की कंप्यूट (compute) से बना है जिसका अर्थ होता है -
गणना  करना (To Calculate) |
कंप्यूट (compute) शब्द में "er" लगाने से कंप्यूटर (computer) बनता है जिसका अर्थ होता है -  गणना करने वाला

कंप्यूटर को हिंदी में संगणक” कहते है |

इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था सीधी भाषा मेंं कंप्‍यूटर Calculation करने वाली मशीन थी

ex. Calculator


कंप्यूटर की परिभाषा (Definition of Computer)

Computer एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो यूजर से डाटा को इनपुट के रूप में लेती है ,तथा परिणाम (Result)  को आउटपुट के रूप में देती है 
यह एक ऐसी मशीन है जो की आदेश (command) पर चलती है  इसके मुख्यता तीन काम है जैसे पहले ये यूजर से डाटा (data) लेना ,जिसे हम इनपुट (input) भी कहते है दूसरा काम डाटा को प्रोसेसिंग (processing) करना होता है और तीसरा काम प्रोसेस किये गए डाटा को दिखाना होता है ,जिसे हम आउटपुट (output) कहते है

आइये इसको हम एक उदारण से समझते है -

मान लीजिये आप कंप्यूटर में कोई दो नंबर का Sum करना चाहते है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर में दो नंबर डालने पड़ेंगे फिर कंप्यूटर उन दो नंबर को लेकर उनको जोड़ेगा और फिर जो भी रिजल्ट आएगा उसे आपको आपके कंप्यूटर स्क्रीन में दिखा देगा |

इस पूरी प्रक्रिया में आपने जो दो नंबर कंप्यूटर में डाला इसे ही इनपुट (Input) कहते है फिर उन दो नंबर का Sum कंप्यूटर ने किया इसे प्रोसेस (Process) कहते हैं उसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन में आपको जो रिजल्ट दिखा इसे ही आउटपुट (Output) कहते हैं | 


Computer kya Hai ? Definition & Features of computer In  Hindi समझिये हिंदी में
How Computer Works

computer Arithmetical and Logical दोनों ही तरह के 
गणना को बड़ी ही आसानी से प्रोसेस करता है 

  • Arithmetical Process : Addition (+), Subtraction (-), Multiply (*), Divide (/) etc.
  • Logical Process : Greater than (<), Less than (>), Greater equal (<=), and Less equal (>=) etc. 

कंप्यूटर पहले से लिखे गए प्रोग्राम्स ( Computer पर कार्य करने के लिए दिए गये इंस्ट्रक्शन के ग्रुप को प्रोग्राम कहते है जैसे की मान लीजिये में आपको 2 नंबर के साथ कुछ करना है जैसे की उन्हें जोड़ना , घटाना, गुणा करना एटक, लेकिन अभी आपको नही पता की आपको क्या करना इन number के साथ |  तो आप सबसे पहले मुझसे पहला नंबर पूछोगे फिर आप मुझसे दूसरा नंबर पूछोगे फिर आप बोलोगे की इन numbers का करना क्या है to में आपसे बोलूगा की इन्हें आपको जोड़ना है to आप फिर उन number को जोड़ दोगे और मुझे answere  दे दोगे. यही same प्रोसेस computer में होती है किसी कार्य को करने के लिए एक proper way में लिखे गये instruction का ग्रुप प्रोग्राम कहलाता है )  के अनुसार चलता है कंप्यूटर का अपना एक मेमोरी  होता हैं जिसमे डेटा, प्रोग्राम्स, प्रोसेस का रिजल्ट सभी चीजें सेव होती हैं |

computer के जो फिजिकल पार्ट्स होते है जैसे कि wire, transistor, circuits, Hard Disk, RAM, Processor, etc. ये सभी Hardware कहलाते है और computer के अंदर जो प्रोग्राम्स होते है वो सभी Software कहलाते है 

कंप्यूटर का Full Form क्या है?( What is the full form of Computer )

अक्सर कई लोग हमसे computer का full form पूछने लगते है 
वैसे तो computer का कोई स्टैंडर्ड फुल फॉर्म नहीं हैं मगर कंप्यूटर का एक Full Form काफी प्रसिद्ध हैं और वो कंप्यूटर का फुल फॉर्म हैं – “Commonly Operated Machine Particularly Used Technical Educational Research

C: common / commonly

O: operating

M: machine

P: particularly

U: used for

T: technology

E: education and 

R: research

कंप्यूटर का फुल फॉर्म (Full Form of Computer In Hindi)

सी (C)

आम तौर पर (Commonly )

ओ (O)

संचालित (Operated)

एम (M)

मशीन (Machine)

पी (P)

विशेष रूप से (Particularly)

यू (U)

प्रयुक्त (Used)

टी (T)

तकनीकी (Technical)

ई (E)

शैक्षणिक (Educational)

आर (R)

अनुसंधान (Research)















उपर दी गयी computer की हिंदी फुल फॉर्म के आधार पर कंप्यूटर की परिभाषा कुछ इस प्रकार हो सकती है - 

” कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जिसका उपयोग आमतौर पर तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान कार्यो में ज्यादातर किया जाता है | “


कंप्यूटर की विशेषताएं (Features of Computer in Hindi)
कंप्यूटर की विशेषताएं (Characteristics of Computer in Hindi) निम्नलिखित है -:

1.  High Speed (तीव्र गति)

2.  Accuracy (शुद्धता)

3.  Storage Capability (भंडारण क्षमता)

4.  Diligence (लगन )

5.  Versatility (चंचलता)

6.  Reliability (विश्वसनीयता)

7.  Automation (स्वचालन)

8.  Reduction in Paperwork and Cost (पेपर वर्क और लागत में कमी)


 कंप्यूटर उपयोग करने के फायदे (Advantages of Computer In Hindi)

आपकी उत्पादकता बढ़ाता है (Increases your productivity)

 इंटरनेट से जोड़ता है (Connects to the Internet)

स्टोरेज (Storage)

 संगठित डेटा और सूचना (Organized Data and Information)

 अपनी क्षमताओं में सुधार करता है (Improves your abilities)

 शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की सहायता (Assist the physically challenged)

 आपका मनोरंजन करता है (Keeps you entertained)

   

Conclusion

दोस्तों आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Computer Kya Hai? इसकी परिभाषा क्या है(Definition of Computer in Hindi) तथा कंप्यूटर के फीचर्स क्या है(Features of Computer in Hindi) के बारे में अच्छे से जान गए होंगे और अगर आपको कोई पूछे की कम्प्यूटर क्या हैं (What is Computer in Hindi) तो इसका उत्तर भी आप बड़े आसानी से दे सकते हैं |

दोस्तों आज हमने कंप्यूटर के सभी बेसिक चीजों के बारे में बात की इसके अगले पोस्ट में ,मैं आपको कंप्यूटर के बेसिक से एडवांस सभी चीजों के बारे में बताऊंगा तो आप इस वेबसाइट noobithub को सब्सक्राइब करके जरूर रखियेगा जिससे आगे आने वाले नई पोस्ट की सूचना आपको जल्दी प्राप्त हो |

अगर आपको Computer Kya Hai? (What is Computer in Hindi) से रिलेटेड या किसी और चीज के बारे में जानना चाहते हो तो जरूर बताये मैं आपसे सभी सवालों का जवाब दूंगा |

दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये पोस्ट Computer Kya Hai (What is Computer in Hindi) पसंद आई होगी और आपके कंप्यूटर के बारे में काफी जानकरी हुई होगी |

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट ” Computer Kya Hai? | Definition & Features of Computer ” पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी Computer Kya Hai? (What is Computer in Hindi) के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो सके |








Comments

Popular posts from this blog

What is Computer and which is the first computer

CSS – CSS selectors in Hindi

Changing Desktop Background , Changing Screen Resolution and Setting up a Screen Saver