कंप्यूटर के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Computers In Hindi)

 कंप्यूटर के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Computers In Hindi)

दोस्तों आज की इस पोस्ट में , मै आपको कंप्यूटर के बारे में कुछ  Interesting facts के बारे में बताउगा | कंप्यूटर का उपयोग ऑफिस, दुकान, घरों लगभग सभी जगह इसका उपयोग किया जाता है. इसी कंप्यूटर के बारे में कुछ रोचक बातें जो आप नही जानते होगे. जो रोचक और ज्ञानवर्धक दोनों है. जो आपके परीक्षा उपयोगी भी है.

Interesting Facts About Computer In Hindi noobithub.blogspot.com
Interesting Facts About Computer In Hindi


  • कंप्यूटर के कीबोर्ड की केवल एक row के text का उपयोग करके आप “TYPEWRITER” जो कि सबसे लंबा शब्द है उसे आसानी से लिख सकते हो।


  • ENIAC जिसे पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर माना जाता है, इसका वजन 27 टन से अधिक तथा Size 1800 वर्ग फीट थी |

  •  एक आदमी औसतन एक मिनट में आम तौर पर 20 बार झपकाता है, लेकिन कंप्यूटर का उपयोग करते समय वह एक मिनट में केवल 7 बार पलक झपकाता है।

  • इंटरनेट पर बोला जाने वाला पहला शब्द “lo” है। दरअसल, यह शब्द “Login” था, लेकिन कंप्यूटर दो characters के बाद crashed हो गया |

  • इंजीनियरों के एक समूह ने IBM PC को डिजाइन किया था |

  • Windows os हमे CON, PRN, AUX, या NUL के नाम से फ़ोल्डर बनाने की अनुमति नहीं देता है क्योकि ये DOS द्वारा reserved कीवर्ड हैं।

  • क्या आपको पता है पहला कंप्यूटर माउस लकड़ी से बना था। जिसको डग एंजेलबर्ट (Doug Engelbart) ने 1964 के आसपास बनाया था 

  • दुनिया में हर महीने 5000 से ज्यादा नए कंप्यूटर वायरस released होते हैं। 

  • आपने HP, Microsoft और Apple का नाम तो सुना ही होगाइन कंपनी के बिच में एक बहुत ही common दिलचस्प बात ये है कि सभी एक गैरेज में शुरू किए गए थे।

  • विंडोज़ का original नाम Interface Manager था।

  • Intel द्वारा बनाया गया पहला microprocessor “4004” था। यह एक कैलकुलेटर के लिए डिज़ाइन किया गया था |


  • 1936 में, रूसी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने कंप्यूटर बनाया था जिसका उपयोग पानी में किया जा सकता है।

  • पहली 1 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव(hard disk drive) की घोषणा 1980 में हुई थी, जो लगभग 550 पाउंड(pounds) का वजन था और इसकी कीमत 40,000 डॉलर थी.

  • computer monitor का सबसे पहले 1980 में use किया गया.

  • टिम बर्नर्स-ली ने 1 99 0 में "वर्ल्ड वाइड वेब" वाक्यांश बनाया।

  • दुनिया की मुद्रा की केवल 10% धन लोगो के पास है, बाकी केवल कंप्यूटर पर मौजूद है.

  • “सिद्धार्थ” भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर है।

  • क्या आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है? 'Www.symbolics.com', यह पहले डोमेन नाम था।

  • यू.एस. के परमाणु मिसाइलों के कंप्यूटर नियंत्रण के लिए पासवर्ड आठ साल तक 00000000 था.


  • वर्ष 1969 में, 1 केबी रैम इंटेल द्वारा सबसे बड़ी मेमोरी चिप थी।

  • 1979 में, पहली हार्ड डिस्क / ड्राइव का पहला उपयोगकर्ता के डेटा को स्टोर करने के लिए बनाया गया था और इसमें केवल 5 एमबी डेटा को store किया जा सकता था।

  • पहली हार्ड डिस्क ड्राइव (hard disk drive) को 1979 में बनाया गया था, और इसमें केवल 5 एमबी डेटा रख सकते थे.

  • पहली 1 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव(hard disk drive) की घोषणा 1980 में हुई थी, जो लगभग 550 पाउंड(pounds) का वजन था और इसकी कीमत 40,000 डॉलर थी.

  • स्क्रॉल लॉक कुंजी(Scroll Lock key) कीबोर्ड पर कम से कम उपयोग की जाने वाली key है। बहुत से लोग मानते हैं कि यह पूरी तरह बेकार है।

Conclusion :

दोस्तों आज हमने कंप्यूटर के Interesting facts के बारे में बात की इसके अगले पोस्ट में ,मैं आपको कंप्यूटर के बेसिक से एडवांस सभी चीजों के बारे में बताऊंगा तो आप इस वेबसाइट noobithub को सब्सक्राइब करके जरूर रखियेगा जिससे आगे आने वाले नई पोस्ट की सूचना आपको जल्दी प्राप्त हो |

Related Post:

  1. कंप्यूटर क्या है ? (What is Computer In Hindi) Click Here
  2. HISTORY OF COMPUTER In English Click Here
  3. What is Computer and which is the first computer in English click Here
  4. Who was the father of computer?(In English) Click Here
  5. What is the full form of computer? (in English) Click Here
  6. What is the First Name of the Computer ?(In English) Click Here
  7. Introduction to Computer? (In English) Click Here
  8. कंप्यूटर का फुल फॉर्म (Full Form of Computer In Hindi) Click Here
  9. कंप्यूटर की परिभाषा (Definition of Computer) Click Here

Comments

Popular posts from this blog

What is Computer and which is the first computer

CSS – CSS selectors in Hindi

Changing Desktop Background , Changing Screen Resolution and Setting up a Screen Saver